ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डॉट कॉम आजकल एक मैगजीन को बेचने के कारण चर्चा में है. यह मैगजीन आतंकी संगठन आइएसआइएस की वैचारिक मैगजीन ‘दबिक’ है जो इस ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा कुछ देशों में धड़ल्ले से बेची जा रही थी जिसे फिलहाल अमेजन से हटा ली गयी है.
इस खबर के चर्चा में आने के बाद अमेजन ने फौरन इसे अपने वेबसाइट से हटा लिया. इस पत्रिका के चार संस्करण वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध थे, लेकिन अब इसेहटा लिया गया है.
अमेजन पर दाबिक का प्रचार कुछ अलग ढंग से किया गया है. इस पत्रिका को एकता, सच्चाई की खोज, प्रवासन, जिहाद और समुदाय पर ध्यान केंद्रित करता हुआ दिखाया गया है. इस पत्रिका को अल हयात मीडिया सेंटर ने प्रकाशित किया थाजिसकी कीमत वेबसाइट में 27 पाउंड रखी गई थी.
अमेजॉन ने इस संबंध में एक बयान जारी करके कहा कि मैगजीन को वेबसाइट से हटा लिया गया है अब यह बिक्री के लिए वेबसाइट पर अब उपलब्ध नहीं है.