कुंडघाट जलाशय योजना के नहर का विस्तार कोड़ासी तक होफोटो 7 (बैठक में भाग लेते क्षेत्र के किसान) प्रतिनिधि, सिकंदरा निर्माणाधीन कुंडघाट जलाशय योजना के नहर का विस्तार कोड़ासी तक किये जाने को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सबलबीघा,भूल्लो, बिछवे व सिकंदरा पंचायत के किसानों की बैठक प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक के समीप स्थित सामुदायिक भवन में किसान सूचित महतो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए सिकंदरा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान व सुचित महतो ने बताया कि बहुप्रतीक्षित कुंडघाट जलाशय से निकलने वाले नहर की एक शाखा यदि कोड़ासी गांव तक पहुंचा दिया जाय तो सिंचाई से वंचित प्रखंड के चार पंचायतों के किसान सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस मांग से संबंधित आवेदन पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिया गया था. आवेदन के आलोक में मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री को जन हित में उचित कार्रवाई करने का आदेश भी दिया था. लेकिन जल संसाधन मंत्री द्वारा इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है. बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी और जल्द ही आंदोलन शुरु करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में शंभू यादव,आदर्श सागर, उमेश यादव,सुरेंद्र महतो,महेश रावत,कैलाश यादव,विवेका सिंह, दशरथ यादव,मुकेश पासवान,फकीरा यादव,लखन प्रसाद समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.
कुंडघाट नहर के विस्तारीकरण को लेकर किसानों की बैठक
कुंडघाट जलाशय योजना के नहर का विस्तार कोड़ासी तक होफोटो 7 (बैठक में भाग लेते क्षेत्र के किसान) प्रतिनिधि, सिकंदरा निर्माणाधीन कुंडघाट जलाशय योजना के नहर का विस्तार कोड़ासी तक किये जाने को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सबलबीघा,भूल्लो, बिछवे व सिकंदरा पंचायत के किसानों की बैठक प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement