23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां है लर्न विद फन

आज इंटरनेट पर ज्ञानवर्धक व मनोरंजक साइट की कमी नहीं. जरूरत है तो बस उन तक पहुंचने की. हम आपके लिए ऐसी ही कुछ मजेदार साइट्स चुन कर लाये हैं, जिनके साथ समय बिताना उपयोगी होगा. बनो जूनियर मास्टर शेफ http://nishamadhulika.com इन दिनों टीवी पर ‘जूनियर मास्टर शेफ’ खूब लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें नन्हे […]

आज इंटरनेट पर ज्ञानवर्धक व मनोरंजक साइट की कमी नहीं. जरूरत है तो बस उन तक पहुंचने की. हम आपके लिए ऐसी ही कुछ मजेदार साइट्स चुन कर लाये हैं, जिनके साथ समय बिताना उपयोगी होगा.

बनो जूनियर मास्टर शेफ

http://nishamadhulika.com

इन दिनों टीवी पर ‘जूनियर मास्टर शेफ’ खूब लोकप्रिय हो रहा है, जिसमें नन्हे उस्ताद अपने कुकिंग टैलेंट को पेश कर रहे हैं. अगर आप भी नये-नये पकवानों को बनाने में रुचि रखते हैं, तो आप के लिए यह वेबसाइट बहुत उपयोगी होगी. इस वेबसाइट पर एक से एक पकवान को बनाने का तरीका बताया गया है और अच्छी बात यह है कि इस वेबसाइट की सारी जानकारी हिंदी में है. इस वेबसाइट पर राजस्थानी पकवान, साउथ इंडियन पकवान और तरह-तरह के आचार बनाने की आसन विधि बतायी गयी है. इस वेबसाइट का इंगलिश वजर्न भी उपलब्ध है.

नापो ग्रहों की दूरी

http://www.solarscope.com

यह कई मामलों में बेहद मजेदार साइट है. इस पर आप पूरा ब्रrांड 3डी में देख सकते हैं, वह भी मुफ्त में. आप इस साइट पर जा कर विविध ग्रहों और तारों के बीच का अंतर भी नाप सकते हो. साथ ही किसी भी दो ग्रह अथवा तारों के बीच का अंतर भी नाप सकते हो. वह भी बिना किसी तकनीकी जानकारी के. यह खास कर उन स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी है, जो खगोलशास्त्र में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें