फिल्म आशिकी 2 के लगभग सारे गीत काफी लोकप्रिय हुए. खासतौर से ‘क्योंकि तुम ही हो’. यह गाना एक अरेबिक गाने की पूरी तरह से कॉपी है. आप चाहें तो यू-ट्यूब पर इसे देख भी सकते हैं. जैसिम के एलबम से गाने की पूरी धुन उठायी गयी है.
महेश भट्ट फिल्मों के पोस्टर चुराने के लिए तो बदनाम थे ही, अब अपनी फिल्मों के गानों के धुन की चोरी के लिए भी चर्चा में आने लगे हैं. आशिकी 2 के लिए यह गीत मिथुन ने लिखा है. उन्होंने इसे कंपोज भी किया है. यह गीत हिंदी में अजिर्त सिंह ने गाया है.