नयी दिल्ली : महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा संचालित पहले राष्ट्रीयकृत बैंक ‘भारतीय महिला बैंक’ के नवंबर से काम शुरू करने की उम्मीद है और बैंक में शुरुआत में 115 अधिकारियों की भरती की जायेगी. बैंक ने ऑनलाइन के जरिये आवेदन आंमंत्रित किये हैं, जिसमें उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बैंक द्वारा जारी विज्ञापन में कहा गया है कि महिला आवेदकों को मान्यता प्राप्त किसी भी विवि से स्नातक होना चाहिए.
कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. भारतीय महिला बैंक की पहली छह शाखाओं को मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर और गुवाहटी में 15 अक्तूबर तक खोल दिया जायेगा.
बजट में हुई थी घोषणा: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस साल के बजट में देश का पहला महिला बैंक खोलने की घोषणा की थी. इसके लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार कोलकाता, गुवाहटी, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, लखनऊ, मैसूर और इंदौर में बैंक शाखाओं की स्थापना के लिए स्थान की तलाश में है.