जमुईः 21 व 22 सितंबर को विशाखापट्टनम में आयोजित होने वाले नेशनल कल्चरल फे स्टिवल में भाग लेने के लिए इसकफ की ओर से जमुई निवासी ईशा कुमारी, मैंना कुमारी, निशी भारतीय, साक्षी सिन्हा का चयन बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है.
उक्त बातों की जानकारी इसकफ के सदस्य डॉ मासूम रजा ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार राज्य के प्रतिनिधि के रूप में मेरा और प्रमोद शर्मा का भी चयन किया गया है.