राज्य भर में कुक्कुट उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया
रांची :इस योजना के माध्यम से राज्य के नौ जिलों में महिला स्वावलंबी सहकारी संघ का गठन किया गया है. ऐसे 10 महिला संघ द्वारा राज्य भर में कुक्कुट उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया गया है. महिला संघों द्वारा कुक्कुट उत्पादन में 30 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. राज्य के लोहरदगा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पटमदा, बोकारो, कोडरमा, गोड्डा और दुमका में इन संघों का गठन किया गया है. महिलाओं की समिति के समेकित प्रयासों को सहयोग प्रदान करने के लिए पेटरवार और लोहरदगा में हैचरी का निर्माण किया गया है.
इसके माध्यम से राज्य में प्रति माह छह लाख से अधिक चूजे का उत्पादन किया जा रहा है. राज्य सरकार के इस प्रयास से 4100 ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है. सरकार इसे महिला सशक्तीकरण का बेहतर उदाहरण मान रही है.
सरकार की ओर से राज्य सहकारी लाह क्रय-विक्रय एवं आहरण संघ समिति (झास्कोलैंप), रांची की ओर से भी महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है. महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए लाह हस्तशिल्प प्रशिक्षण एवं निर्माण की योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है.
इस योजना के तहत राज्य के लाह प्रक्षेत्र के जिलों में प्रखंड स्तर पर महिलाओं के समूह को 15 दिवसीय लाह हस्तशिल्प प्रशिक्षण एवं तत्संबंधी टूल किट्स दिया गया है. स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विपणन की समस्या को ध्यान में रख कर समिति द्वारा प्रशिक्षित समूह का प्राथमिक लाह मूल्य संवर्धन सहकारी समिति के रूप में निबंधन करा कर उन्हें झास्कोलैंफ से संबद्धता दी गयी है. पिछले वित्तीय वर्ष में रांची के बुंडू और अनगड़ा प्रखंड में 50-50 महिलाओं के समूह को टूल किट उपलब्ध कराया गया.