फोटो : 4(प्रदर्शन करते कोल्हूआ के किसान. प्रतिनिधि, गिद्घौर राज्य सरकार के निर्देश पर सूबे के कृषकों को दी जा रही फसल क्षति अनुदान की राशि मुहैया नहीं कराये जाने से आक्रोशित कोल्हूआ पंचायत के दर्जनों कि सानों ने बुधवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के समक्ष उग्र प्रर्दशन किया. आक्रोशित किसानों ने इस दौरान कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रखंड कृषि कार्यालय में कृषि पदाधिकारी की अुनपस्थिति पर किसानों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार का भी घेराव कर फसल क्षति अनुदान की राशि अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की. इस मौके पर किसान केदार सिंह, प्रमोद कुमार, सिंह मनोज सिंह, रंजित सिंह, बाल्मिकी तांती, अश्विनी मिश्रा, बिट्टू सिंह, हरेराम सिंह, अजीत सिंह, राजेश सिंह, कुनकुन सिंह, कारी सिंह, बूधो मांझी आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार एक सप्ताह से अनुदान की राशि को ले कर कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. किसानों ने अपबीती बताते हुए कहा कि कर्ज लेकर फसल लगाया था. लेकिन आंधी-तूफान व बारिश ने सारा फसल बरबाद कर दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर वीडीओ विकास कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा राशि संधारित नहीं होने से राशि वितरण में देर हो रहा है. जल्द ही कृषकों को अनुदान की राशि मुहैया करा दी जायेगी.
BREAKING NEWS
बीएओ व बीडीओ के खिलाफ की नारेबाजी
फोटो : 4(प्रदर्शन करते कोल्हूआ के किसान. प्रतिनिधि, गिद्घौर राज्य सरकार के निर्देश पर सूबे के कृषकों को दी जा रही फसल क्षति अनुदान की राशि मुहैया नहीं कराये जाने से आक्रोशित कोल्हूआ पंचायत के दर्जनों कि सानों ने बुधवार को प्रखंड कृषि कार्यालय के समक्ष उग्र प्रर्दशन किया. आक्रोशित किसानों ने इस दौरान कृषि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement