शहूर कॉरपोरेट कंपनी फेथ इनकॉरपोरेट के बैनर तले बनी रोमांटिकएक्शन म्यूजिकल फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा पर’ अब धमाल मचाने को तैयार है. निर्माता राहुल कपूर व राखी सावंत की इस फिल्म में भोजपुरी जगत के दो सुपरस्टार रवि किशन व पवन सिंह की प्रमुख भूमिका है. इन दोनों के बीच शुभी शर्मा अभिनेत्री हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है कई सुपरहिट फिल्में दे चुके एम आइराज ने.
फिल्म में मधुर संगीत है मधुकर आनंद का. फिल्म में शाहबाज खान, माया यादव, ब्रजेश त्रिपाठी की भी भूमिका है. मशहूर आयटम गर्ल राखी सावंत इस फिल्म के एक विशेष गाने में दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, पुणो व मॉरिशस में की गयी है. फिल्म के एक्शन मास्टर जय सिंह गुजर हैं, जिन्होंने हाल ही में चेन्नई एक्सप्रेस में शानदार एक्शन दिया है. फिल्म का छायांकन नीटू इकबाल सिंह और निर्माता विकेश शाह ने किया है. इन दिनों फिल्म की डबिंग जारी है.