18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि किशन व पवन सिंह के साथ राखी का जलवा

शहूर कॉरपोरेट कंपनी फेथ इनकॉरपोरेट के बैनर तले बनी रोमांटिकएक्शन म्यूजिकल फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा पर’ अब धमाल मचाने को तैयार है. निर्माता राहुल कपूर व राखी सावंत की इस फिल्म में भोजपुरी जगत के दो सुपरस्टार रवि किशन व पवन सिंह की प्रमुख भूमिका है. इन दोनों के बीच शुभी शर्मा अभिनेत्री हैं. फिल्म […]

शहूर कॉरपोरेट कंपनी फेथ इनकॉरपोरेट के बैनर तले बनी रोमांटिकएक्शन म्यूजिकल फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा पर’ अब धमाल मचाने को तैयार है. निर्माता राहुल कपूर व राखी सावंत की इस फिल्म में भोजपुरी जगत के दो सुपरस्टार रवि किशन व पवन सिंह की प्रमुख भूमिका है. इन दोनों के बीच शुभी शर्मा अभिनेत्री हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है कई सुपरहिट फिल्में दे चुके एम आइराज ने.

फिल्म में मधुर संगीत है मधुकर आनंद का. फिल्म में शाहबाज खान, माया यादव, ब्रजेश त्रिपाठी की भी भूमिका है. मशहूर आयटम गर्ल राखी सावंत इस फिल्म के एक विशेष गाने में दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई, पुणो व मॉरिशस में की गयी है. फिल्म के एक्शन मास्टर जय सिंह गुजर हैं, जिन्होंने हाल ही में चेन्नई एक्सप्रेस में शानदार एक्शन दिया है. फिल्म का छायांकन नीटू इकबाल सिंह और निर्माता विकेश शाह ने किया है. इन दिनों फिल्म की डबिंग जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें