21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों खर्च के बाबजूद भी शहर वासियों को एक पार्क भी नसीब नहीं

फोटो: 1 (डीडीसी आवास के समीप अधूरा पड़ा पार्क) – करीब 27 लाख की राशि हुआ है खर्चप्रतिनिधि, जमुईजमुई को जिले का दर्जा प्राप्त हुए 25 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन यहां के लोगों को शांति व सुकून का क्षण गुजारने के लिए या फिर मॉर्निंग वाक के लिए एक पार्क भी नसीब नहीं हुआ […]

फोटो: 1 (डीडीसी आवास के समीप अधूरा पड़ा पार्क) – करीब 27 लाख की राशि हुआ है खर्चप्रतिनिधि, जमुईजमुई को जिले का दर्जा प्राप्त हुए 25 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन यहां के लोगों को शांति व सुकून का क्षण गुजारने के लिए या फिर मॉर्निंग वाक के लिए एक पार्क भी नसीब नहीं हुआ है. बताते चलें कि शहरवासियों की उपयोगिता को देखते हुए वर्ष 2008 में शहरी विकास अभिकरण द्वारा करीब सत्ताइस लाख की लागत से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. जिसमें कुछ कार्य भी कराया गया.लेकिन अचानक कार्य को अधूरा छोड़ कर कार्य बंद कर दिया गया. और तब से आज तक यह पार्क यों ही पड़ा हुआ है. पार्क में उस वक्त करवाये गये कार्यों में चहारदीवारी, फुटपाथ,घूमने हेतु सड़क व बैठने के लिए प्लेटफार्म बनवाया गया था. फव्वारा टैंक तथा गेट लगवाया गया था.जो वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण हो कर रह गया है. विभागीय सूत्रों की मानें तो पार्क में पेयजल की समुचित व्यवस्था, गार्ड रूम, चहारदीवारी को और ऊंचा करना,पेशाब घर का निर्माण कराना, लाइटिंग व झूला लगाना जैसे कई कार्य किया जाना था. कहती हैं नगर परिषद अध्यक्षा नगर परिषद अध्यक्षा जया कुमारी की मानें तो पार्क में शेष बचे कार्यों को पुरा करने के लिए फिलहाल नगर विकास विभाग द्वारा 40 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है. शीघ्र ही प्राक्कलन तैयार कर पार्क में अधूरा बचे कार्यों को पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें