नयी दिल्ली : चर्चित लेखिका और पाकिस्तानकी पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिती चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भूतों का देश है. पाकिस्तान में हो रहे आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह पुलिस की वर्दी में छह हथियारबंद अपराधियों ने 60 इस्माइली मुसलिमों को लेकर जा रही एक बस को रोका. ये इस्माइली मुसलिम अपने काम से वापस घर लौट रहे थे. हथियारबंद अपराधी ने अपने सहयोगियों से कहा सबको मार डालो. इतना सुनते ही अपराधियों ने बस में बैठे 43 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए.
Advertisement
लगातार आतंकी हमलों से दुखी फातिमा भुट्टो ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान को बताया भूतों का देश
नयी दिल्ली : चर्चित लेखिका और पाकिस्तानकी पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिती चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भूतों का देश है. पाकिस्तान में हो रहे आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार की सुबह पुलिस की वर्दी में छह हथियारबंद अपराधियों ने […]
अंग्रेजी दैनिक दहिंदू को दिये गये इंटरव्यू में फातिमा ने कहा कि इस्माइली समुदाय पाकिस्तान में अमन पसंद समुदाय है, शिया मुसलिमों के करीबी होने की वजह से यह हमेशा निशाने पर रहती है. पाकिस्तान में 70 प्रतिशत लोग सुन्नी मुसलिम है और शिया वहां अल्पसंख्यक होने की वजह से सुन्नी के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किए जाते हैं.
पिछले दो साल में 1000 शिया मारे जा चुके हैं. शिया के मसजिदों में हमले किए जा रहे है. जनवरी में सिंध के शिकारपुर जिले में एक शिया मसजिद में हमलें से 60 लोग मारे गए. फरवरी में पेशावर के शिया मसजिद में हमला हुआ. हाल ही में में शिया प्रोफेशनल, धर्मगुरु, डॉक्टर्स और कार्यकर्ताओं को निशाने में लिया गया .
पाकिस्तान के अंदरुनी हालात से भड़की फातिमा ने कहा कि जान लेने से पहले यह पूछा जा रहा है कि आप हाजरा है? आप शिया है ? या फिर अहमदी ? इन तीनों में से एक है तो आपकी जान जा सकती है.
आज पाकिस्तान में कुछ भी संभव है. बहुत जल्द ही बंगलादेश की तरह पूछा जा सकता है कि क्या आप लेखक है? इन सब घटनाओं के लिए आप किसको दोषी ठहरा सकते हैं. आतंकी हमले की जिम्मेवारी लेकर गायब हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement