18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनें धरती का वैज्ञानिक

भूविज्ञान के जानकारों के लिए सरकारी कंपनियां ही नहीं, प्राइवेट सेक्टर में भी कैरियर संभावनाओं का विस्तार हो रहा है. आइए जानें इस चुनौतीपूर्ण लेकिन रोचक क्षेत्र के बारे में विस्तार से. मंजूषा जिओलॉजी यानी भूविज्ञान के अंतर्गत पृथ्वी की उत्पत्ति, इतिहास और संरचना के बारे में अध्ययन किया जाता है. इसकी कई शाखाएं हैं. […]

भूविज्ञान के जानकारों के लिए सरकारी कंपनियां ही नहीं, प्राइवेट सेक्टर में भी कैरियर संभावनाओं का विस्तार हो रहा है. आइए जानें इस चुनौतीपूर्ण लेकिन रोचक क्षेत्र के बारे में विस्तार से.

मंजूषा

जिओलॉजी यानी भूविज्ञान के अंतर्गत पृथ्वी की उत्पत्ति, इतिहास और संरचना के बारे में अध्ययन किया जाता है. इसकी कई शाखाएं हैं. मसलन- मिनेरोलॉजी, स्ट्रक्चर जिओलॉजी, जिओमोफोलॉजी, प्लेनटोलॉजी, जिओलॉजिकल इंजीनियरिंग आदि. जो विद्यार्थी इन विषयों का अध्ययन करते हैं, वे जिओलॉजिस्ट कहलाते हैं. इस क्षेत्र से जुड़े लोग धरती के अंदर पायी जानेवाली खनिज संपदा को ढूंढ़ने का काम भी करते हैं. भूविज्ञान के जानकारों की मांग केवल सरकारी कंपनियों में ही नहीं, बल्कि निजी कंपनियों में भी बढ़ रही है.

क्या है इनका काम

जिओलॉजिस्ट का कार्य-क्षेत्र काफी फैला हुआ है. धरती के अंदर खनिज और प्राकृतिक संपदा कहां-कहां हैं, इसकी खोज करते हैं जिओलॉजिस्ट. इसके अलावा, रेलवे, ब्रिज, रोड, बिल्डिंग आदि बनानेवाली टीम के साथ भी ये काम करते हैं.

योग्यता एवं कोर्स

भूविज्ञान में डिग्री हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थी को विज्ञान विषय से बारहवीं पास होना चाहिए. डिग्री कोर्स के बाद मास्टर डिग्री, पीएचडी कोर्स भी कर सकते हैं. देश के कई प्रमुख कॉलेजों में जिओलॉजी और अप्लाइड जिओलॉजी में बैचरल और मास्टर डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं. इसके मुख्य कोर्स हैं-

बीएससी (जिओलॉजी), एमएससी (जिओलॉजी), एमएससी (अप्लाइड जिओलॉजी), एमटेक (जिओलॉजी), एमफिल (जिओलॉजी) आदि.

नौकरी के अवसर

जिओलॉजिस्ट को कोर्स करने के बाद आप सरकारी कंपनियों में नौकरी की तलाश में हैं, तो इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल आयोजित होनेवाली जिओलॉजिस्ट परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. इसके माध्यम से जिओग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया और सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति दी जाती है. हालांकि जिओलॉजिस्ट का काम जितना चुनौतीपूर्ण है, उतना ही संतोषजनक भी है.

वेतनमान

जिओलॉजिस्ट का वेतनमान योग्यता और अनुभव पर भी निर्भर करता है. गवर्नमेंट सेक्टर में जिओलॉजिस्ट की शुरुआती सैलरी अमूमन 15 से 20 हजार रुपये के बीच में होती है.

कुछ संस्थान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, यूपी

वेबसाइट : www.amu.ac.in

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

वेबसाइट : www.bhu.ac.in

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर

वेबसाइट : www.iitkgp.ac.in

इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद, झारखंड

वेबसाइट : www.ismdhanbad.ac.in

दिल्ली यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली

वेबसाइट : www.du.ac.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें