चकाई. पिछले दिनों ओलावृष्टि तथा बारिश से हुए फसल तथा फलों के नुकसान की भरपाई हेतु प्रखंड के पांच पंचायतों के किसानों के खाते में कृषि विभाग द्वारा फसल नुकसान की जांच कर क्षति पूर्ति राशि भेजी गयी है. इसकी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ अरविंद कुमार रवि ने बताया कि अभी 9 पंचायत जैसे चकाई, परांची, नावाडीह, कियाजोरी, सरौन, बोंगी, बरमोरिया, नौआडीह, पेटरपहाड़ी का फसल क्षति पूर्ति का पैसा जिला से उपलब्ध कराया गया है. जिसमें चकाई, सरौन, कियाजोरी, नौआडीह तथा पेटारपहाडी पंचायत के किसानोंं के फसल क्षति पूर्ति राशि उनके खाते में भेज दिया गया है तथा बाकी चार पंचायतों के किसानों का पैसा भी एक दो दिन के अंदर उनके खाते में भेज दिया जायेगा. बाकी बचे 14 पंचायतों का फसल क्षति की जांच कर पेपर तैयार कर लिया गया है. ज्योंही नया बीडीओ या सीओ प्रखंड का प्रभार लेंगे वैसे ही उक्त बचे पंचायतों के किसानों के खाते में भी क्षति पूर्ति की रकम भेज दी जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि गेहूं,जेठुआ सब्जी, मक्का आदि की क्षति पूर्ति राशि एक हेक्टेयर यानि ढ़ाई एकड़ में 13500 तथा आम, लीची आदि फलों की क्षति पूर्ति राशि एक हेक्टेयर में 18000 से भी अधिक सरकार द्वारा दी जा रही है. प्रखंड के किसी भी किसान का क्षति पूर्ति आवेदन जांच के बाद छांटा नहीं गया है. राशि कम अधिक की गयी है.
किसानों के खाते में भेजी गयी राशि
चकाई. पिछले दिनों ओलावृष्टि तथा बारिश से हुए फसल तथा फलों के नुकसान की भरपाई हेतु प्रखंड के पांच पंचायतों के किसानों के खाते में कृषि विभाग द्वारा फसल नुकसान की जांच कर क्षति पूर्ति राशि भेजी गयी है. इसकी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ अरविंद कुमार रवि ने बताया कि अभी 9 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement