18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड कैमरुन कैबिनेट में मंत्री बनीं प्रीति पटेल ने कार्यभार संभाला

लंदन : ब्रिटेन में गुजराती मूल की सांसद प्रीति पटेल यहां की राजनीति में छा गईं हैं क्योंकि डेविड कैमरन की नयी सरकार में उन्हें बतौर मंत्री जगह मिली है. कार्य और पेंशन विभाग में रोजगार राज्य मंत्री के तौर पर 43 वर्षीय प्रीति कैबिनेट में शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन आमंत्रित करने […]

लंदन : ब्रिटेन में गुजराती मूल की सांसद प्रीति पटेल यहां की राजनीति में छा गईं हैं क्योंकि डेविड कैमरन की नयी सरकार में उन्हें बतौर मंत्री जगह मिली है. कार्य और पेंशन विभाग में रोजगार राज्य मंत्री के तौर पर 43 वर्षीय प्रीति कैबिनेट में शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रिटेन आमंत्रित करने की पैरवी में ब्रिटिश सांसदों में सबसे आगे रहीं प्रीति ने कहा, ‘ब्रिटेन और भारत के बीच वित्तीय साझेदारी को विकसित करना और विस्तार देना साल 2010 से इस सरकार का प्रमुख उद्देश्य रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘हम भारत सरकार के साथ निकटवर्ती संपर्क बनाना जारी रखेंगे ताकि हमारे महान राष्ट्र आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से लाभान्वित हों.’

गौरतलब है किगत सात मई को हुए आम चुनाव में एसेक्स की विटहम सीट से बडे अंतर से पुन: निर्वाचित हुईं प्रीति ब्रिटेन की नयी रोजगार मंत्री के रुप में कामकाज संभालेंगी. इससे पहले महिला सांसद ईस्टर मैकवी इस पद पर थीं जो चुनाव हार गयी हैं.

प्रीति पटेल ने ट्विटर संदेश में लिखा, निर्माण और पेंशन विभाग में रोजगार मंत्री के तौर पर नियुक्ति वाकई विशेष बात है. लंदन में जन्मी प्रीति निर्माण और पेंशन विभाग की प्रमुख नहीं होंगी लेकिन उन्हें पहली जिम्मेदारी से प्रोन्नत कर कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. यह देखना होगा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री की इंडियन डायसपोरा चैंपियन के तौर पर मानद जिम्मेदारी आगे भी निभाती रहेंगी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें