बांकुड़ा/बर्दवान: बांकुड़ा जिले के सारंगा और इंदगा थाना क्षेत्रों में मंगलवार की रात दो दुर्घटनाओं में दो महिलाओं सहित सात बारातियों की मौत हो गयी, जबकि 50 से अधिक घायल हो गये. सारंगा थाने के काड़ापाड़ा के निकट विवाह समारोह से लौटते वक्त दो पिकअप वैनों के आपस में टकराने से चार बारातियों की मौत हुई, जबकि इंदगा थाने के नलडांगा-कुमनो गांव के पास मेटाडोर उलटने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत हुई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारातियों से लदी एक वैन दुखनाला से वीरभानपुर की ओर तथा दूसरी वैन चाकबाइद से रायपुर की ओर आ रही थी. सारंगा थाना के काड़ापाड़ा के निकट दोनों आपस में आमने-सामने टकरा गयी.
दुर्घटना में एक बाराती की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि नौ बारातियों को गंभीर हालत में बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां तीन की मौत हो गयी. 20 से अधिक बारातियों को चोटें आयीं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. मृतकों में बापी दुले (23),गौतम दुले (22) एवं प्रशांत दुले (14) सारंगा थाना के दुखनाला ग्राम निवासी थे. जबकि पवन महतो (51) चकबाइद ग्राम का निवासी था. घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. दूसरी घटना में बारातियों से भरी मेटाडोर इंदगा थाने के नलडांगा-कुमनो गांव के पास पलट गयी.
पुलिस के अनुसार, इसमें दो महिलाओं अनिमा मल्लिक (28),लतिका ढलुई (49) की मौत हुई, जो खंडघोष थाना क्षेत्र के रुपसा गांव की निवासी थी. तीसरा मृतक रंजीत बाग (45) खंडघोष के तेंडुल गांव का निवासी था. इसमें 35 से अधिक बाराती घायल हुए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही तीनों की मौत हुई.