आसनसोल: कुल्टी थाना अंतर्गत बैजडीह निवासी कन्हाई धीवर की पत्नी जमुना धीवर (19) को जला कर मारने के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. ससुराल के अन्य तीन सदस्य फरार बताये जाते है.
जानकारी के अनुसार सात मार्च को धनबाद के तोपचांची निवासी छोटू धीवर की पुत्री जमुना के साथ कन्हाई का विवाह हुआ था. विवाह के समय डेढ़ लाख रुपये, सोने की अंगूठी व 50 हजार रुपये का फर्नीचर आदि उपहार में दिये गये थे. मायके से अतिरिक्त रूपये की मांग के लिए जमुना पर दबाव डाला जाता था.
छोटू धीवर का आरोप है कि 30 अप्रैल को उनकी पुत्री की पिटाई कर आग से जला दिया गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भरती करा कर कन्हाई फरार हो गया. तीन मई को कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज करायी. पति समेत ससुर सुभाष धीवर, सास गौरी धीवर व देवर भिकू धीवर आदि को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने इसके आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया. अन्य फरार बताये जाते है.