21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल निकासी नहीं होने से परेशानी

फोटो: 13 (टूटा-फूटा नाला) प्रतिनिधि, गिद्घौर प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर पांच के लोग पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीनता का दंश झेल रहा है. पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले इस वार्ड में निवास करने वाले लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे जल निकासी के सारे रास्ते बंद रहने के कारण गंदा पानी के सड़क पर […]

फोटो: 13 (टूटा-फूटा नाला) प्रतिनिधि, गिद्घौर प्रखंड मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर पांच के लोग पंचायत प्रतिनिधियों के उदासीनता का दंश झेल रहा है. पतसंडा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले इस वार्ड में निवास करने वाले लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे जल निकासी के सारे रास्ते बंद रहने के कारण गंदा पानी के सड़क पर जमा हो जाता है. लोग बताते हैं कि सड़क पर जमे गंदा पानी से आम जन जीवन के परेशानी के बाबत भी इसे दुरूस्त कराने को लेकर किसी भी पंचायत प्रतिनिधियों ने आज तक कोई ठोस पहल नहीं किया है. ग्रामीण रामानंद सिंह,जानकी देवी, दिवाकर सिंह, पन्ना सिंह, विभा सिंह, सुनिता सिंह, गंगा देवी, राजीव रंजन वर्णवाल, शेखर सिंह, संजय रावत, शिवनाथ राम, जयनंदन सिंह, किरण देवी, मनोरमा देवी, पूनम सिंह, परमानंद सिंह, निरंजन राम, नवीन राम, अशोक सिंह आदि बताते हैं कि चुनाव के वक्त पंचायत प्रतिनिधि वार्ड में विकास का हवाला दे कर मत हासिल कर उन्हें ठगने का काम किया है. इस बाबत पूछे जाने पर वार्ड सदस्य चंदन कुमार चिकू कहते हैं कि वार्ड में जल निकासी की समस्या को निपटाने के लिये प्रयास जारी है. जल निकासी की समस्या को दुरूस्त करने का जल्द ही व्यवस्था किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें