79 छात्राव दो छात्र को छह माह से मानदेय नहीं
धनबाद : पीएमसीएच में सेवा प्रदान कर रहीं जीएनएम (जेनरल नर्सिग एंड मीडवाइफ्री) को मानदेय भुगतान में दलित बेटियों को नजरअंदाज कर दिया गया. इससे दलित जीएनएम छात्राओं में रोष है.
ज्ञात हो कि जीएनएम की 79 छात्र व दो छात्र को विगत छह माह (मार्च से अगस्त) से मानदेय नहीं मिला था. इसको लेकर जीएनएम प्रभारी मनीषा तालुकदार ने अधीक्षक व विभाग को पत्र भेजा था. इसके लिए बाद में अनुसूचित जाति की दस जीएनएम छात्रों को छोड़ कर बाकी सभी को बकाया भुगतान कर दिया गया. प्रत्येक
जीएनएम को नियमत: 15 सौ रुपये मानदेय मिलता है. पहले सभी का आवंटन एक साथ होता था, लेकिन वर्ष 2008 के बाद एससी का अलग व जेनरल, ओबीसी व एसटी का वेतन अलग-अलग आने लगा. इस बार जेनरल, ओबीसी व एससी छात्राओं को वेतन आवंटित कर दिया गया, लेकिन एसटी का आवंटन विभाग ने नहीं भेजा.