दुनियाभर में जतायी जा रही ग्लोबल वार्मिग की आशंकाओं के बीच आर्कटिक महासागर के एक बड़े इलाके से अच्छी खबर आयी है. ‘डेली मेल’ की एक खबर में बताया गया है कि इस महासागर में पिछले वर्ष के मुकाबले दस लाख वर्ग मील से अधिक क्षेत्र में बर्फ जमी हुई है.
बताया गया है कि बर्फ की मात्र में तकरीबन 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, बीबीसी ने छह वर्ष पूर्व ग्लोबल वार्मिग के मद्देनजर इस इलाके में वर्ष 2013 तक व्यापक तादाद में बर्फ के पिघलने की आशंका जतायी थी. भौगोलिक घटनाओं में हो रहे इन परिवर्तनों को देखते हुए कुछ अग्रणी वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया अब ठंड की ओर बढ़ रही है.
उनका मानना है कि इस शताब्दी के मध्य तक यह प्रवृत्ति जारी रहेगी. हालांकि, यूएन इंट्रागवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आइपीसीसी) ने कुछ वर्ष पूर्व चिंता जतायी थी कि दुनिया ग्लोबल वार्मिग के शिकंजे में आ रही है. बताया गया है कि हालिया भौगोलिक परिवर्तन के चलते इसकी नीतियों की समीक्षा की जरूरत है.