21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से बच्ची की मौत कब्र में हिलने लगा पैर

ले जाया गया अस्पताल फिर हो गयी मौत फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में शुक्र वार को तीन साल की मासूम की मौत और उसके बाद फिर जिंदा होने की खबर से इलाके में लोग सकते में आ गये . अंतत: बच्ची की मौत की तस्दीक की गयी और उसे दफनाया गया . मिली जनकारी के अनुसार […]

ले जाया गया अस्पताल फिर हो गयी मौत

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में शुक्र वार को तीन साल की मासूम की मौत और उसके बाद फिर जिंदा होने की खबर से इलाके में लोग सकते में आ गये . अंतत: बच्ची की मौत की तस्दीक की गयी और उसे दफनाया गया .

मिली जनकारी के अनुसार मिलिकयाना निवासी मो कमर की भतीजी और मो जफर की तीन साल की बेटी मरियम को घर में ही करेंट लगने से मौत हो गयी . इसके बाद लोग उसे दफन करने के लिए इमली तल कब्रिस्तान ले गये. जहां कब्र छोटा पर गया . इसी दौरान बच्ची के पैर हिलने से लोग उसे जिंदा समझ कर शरीर को चेक किया , तो बच्ची का शरीर गरम महसूस हो रहा था. इसके बाद लोगों ने कब्र निकाल कर बच्ची को पास के अस्पताल ले गये. जहां बच्ची की हालत चिंताजनक बतायी गयी .

इसके बाद लोग बच्ची को बेली रोड के पारस अस्पताल में लेकर गये, जहां शुक्रवार देर रात चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस पूरे घटना को लेकर फुलवारीशरीफ में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम रहा. शुक्रवार की देर रात जब बच्ची की मौत की तस्दीक की गयी, तो उसे दोबारा दफन के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक मिलिकयाना निवासी मो जफर की बेटी मरियम घर में करेंट की चपेट में आ गयी थी .

बच्ची की मौत की खबर से परिजन सदमे में थे और दफन के लिए कब्रिस्तान ले गये. जहां बच्ची के शरीर गरम व उसके पैर में हरकत होता देख लोगों ने उसे वापस नया टोला के अस्पताल, इसके बाद फिर पारस अस्पताल ले गये. अंतत: बच्ची की मौत के बाद लोगों ने उसे अल्लाह की मर्जी मान कर दफना दिया. इधर, बच्ची के मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें