29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन में फिर से एक बार बनी पूर्ण बहुमत की कैमरन सरकार, पीएम मोदी समेत दुनियाभर से बधाइयां मिलनी शुरू

Election Result OF UK (बीबीसी के मुताबिकमतगणना संपन्न) LAB CON SNP DUP LD OTH TOTAL 232 331 56 08 08 15 650/650 लंदन : ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को आज दूसरी बार सत्ता की चाबी मिलना तय हो गया है. उनकी कंजरवेटिव पार्टी को इन चुनावों में बहुमत मिल गया है. कैमरन ने […]

Election Result OF UK (बीबीसी के मुताबिकमतगणना संपन्न)

LAB CON SNP DUP LD OTH TOTAL
232 331 56 08 08 15 650/650

लंदन : ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को आज दूसरी बार सत्ता की चाबी मिलना तय हो गया है. उनकी कंजरवेटिव पार्टी को इन चुनावों में बहुमत मिल गया है. कैमरन ने देश के यूरोपीय संघ का सदस्य बने रहने के बारे में जनमत संग्रह कराने और स्कॉटलैंड एवं वेल्स को तत्काल शक्ति हस्तांतरण करने का वादा किया है. ताजा खबर के मुताबिक, चुनाव में हार स्वीकार करते हुए एड मिलिबैंड ने लेबर पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है. बीबीसी से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में मतगणना का काम लगभग पूरा हो चुका है. परिणामों के मुताबिक, कंजरवेटिव पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को आसानी से हासिल कर लिया है.

कंजरवेटिव पार्टी ने आधिकारिक ट्वीट करते हुए इस जीत की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी डेविड कैमरन को इस जीत पर बधाई दी है.

डेविड कैमरन के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैली में ‘फिर एक बार कैमरन सरकार’ के चुनावी नारे के साथ किए गए प्रचार को आज मूर्त रुप मिल गया है. कंजरवेटिव पार्टी को अंतिम तौर पर 331 सांसद मिले जबकि 650 सदस्यों के हाउस ऑफ कॉमंस में बहुमत के लिए 326 सांसद ही चाहिए.

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि विपक्षी लेबर पार्टी और कंजर्वेटिव के बीच इन चुनावों में कांटे की टक्कर होगी, लेकिन अंतिम परिणाम आने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी को 330 और लेबर पार्टी को 232 सीटें मिलती दिख रही हैं. लेबर पार्टी ने एड मिलिबैंड को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. इन परिणामों का रुझान आने के बाद लेबर पार्टी के उम्मीदवार एड मिलिबैंड ने नेता पद से इस्तीफा दे दिया.

अंतिम परिणामों में कंजरवेटिव ने 331, लेबर ने 232,स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को 56,लिबरल डेमोक्रेट्स को 8, डीयूपी को 8 और अन्य को 15 सीटें मिली हैं. एक्जिट पोल ने कंजरवेटिव को 316 और लेबर को 239 सीटें मिलने का अनुमान जताया था.

मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (48) ने विटनी से सांसद का चुनाव जीतने के बाद अपने संबोधन में कहा वह ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में रहने या न रहने के संबंध में जनमत संग्रह पर आगे बढेंगे और कंजरवेटिव पार्टी की आर्थिक योजना को पूरा करेंगे.

कैमरन ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य स्पष्ट है कि हम ब्रिटेन में सबके लिए सुशासन के आधार पर शासन करेंगे.’’ वेस्टमिंस्टर में चुनाव प्रचार के दौरान स्कॉटिश राष्ट्रवाद की धमकी के प्रति सचेत किए जाने के बावजूद उन्होंने कहा कि अब इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच विभाजन को दुरुस्त करने का समय आ गया है.उन्होंने कहा कि सब बातों से उपर ,वह अपने देश ब्रिटेन को एकजुट करेंगे और वेल्स एवं स्कॉटलैंड को जल्दी से जल्दी शक्तियों का हस्तांतरण करेंगे.

लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मिलिबैंड भी डॉनकास्टर नॉर्थ से चुनाव जीत गए हैं. चुनाव परिणामों में लिबरल डेमोक्रेट्स को सबसे ज्यादा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 2010 में उसने 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार उसे 26 सीटों का नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें