प्रतिनिधि,जमुई29 अप्रैल की शाम महेश्वरी से कथित तौर पर अपहृत लड़की को पुलिस ने पटना में रविवार की शाम हिरासत में लेकर सोमवार को उसे न्यायालय लाया गया. जहां के तहत उसने अपना बयान दर्ज करायी. महेश्वरी की रहने वाली लड़की इंटर की परीक्षा दे चुकी है. उसने पुलिस के समक्ष गांव के ही एक लड़का निगम कुमार सिंह के साथ स्वेच्छा से जाने की बात कबूली. प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए उसने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ बल्कि उक्त लड़के के साथ वह खुद गयी थी. हालांकि स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार लड़की की उम्र 18 वर्ष पूरे होने में अभी कई माह बाकी है. लिहाजा सही उम्र की जानकारी के लिए उसका मेडिकल जांच कराया गया है. न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद लड़की को उसकी माता-पिता को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रविवार को पटना रेलवे स्टेशन पर डीआइजी के एक अंगरक्षक ने लड़की को देखा. उसकी गतिविधि से उसे शक हुआ लिहाजा उससे पूछताछ की गयी. इस संदर्भ में चरकापत्थर थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटना पहुंच कर लड़की को जमुई लाये. पूरे मामले को लेकर लड़की के पिता ने गत एक मई को थाना में आवेदन देकर निगम सिंह के अलावे अन्य तीन लोगों को नामजद करते हुए अपनी पुत्री का शादी के नियत से अपहरण किये जाने की बात बताया था. अपने आवेदन में पिता ने लिखा था कि अपहरण की यह वारदात 29 अप्रैल के संध्या 7 बजे तब हुई जब उसकी पुत्री मनिहारी दुकान से श्रंुगार से सामान खरीदने गयी थी. बहरहाल आरोपी लड़के को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.
लड़की ने न्यायालय में दर्ज करायी बयान
प्रतिनिधि,जमुई29 अप्रैल की शाम महेश्वरी से कथित तौर पर अपहृत लड़की को पुलिस ने पटना में रविवार की शाम हिरासत में लेकर सोमवार को उसे न्यायालय लाया गया. जहां के तहत उसने अपना बयान दर्ज करायी. महेश्वरी की रहने वाली लड़की इंटर की परीक्षा दे चुकी है. उसने पुलिस के समक्ष गांव के ही एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement