जॉन डे
बैनर : चैनल एंटरटेनमेंट, अंजुम रिजवी फिल्म कंपनी
निर्माता : के. आसिफ, अंजुम रिजवी, आतिफ ए खान
निर्देशक : अहिशोर सोलोमन
संगीत : क्षितिज तारे, स्ट्रिंग्स
कलाकार : नसीरुद्दीन शाह, रणदीप हुडा, शेरनाज पटेल, शरत सक्सेना, विपिन शर्मा, मकरंद देशपांडे
रिलीज डेट : 13 सितंबर, 2013
जॉन डे’ एक थ्रिलर मूवी है. फिल्म के निर्देशक अहिशोर सोलोमन का कहना है कि उनकी फिल्म की यूएसपी अनोखी कास्टिंग और ऐसे एलीमेंट्स हैं, जो अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आये हैं. इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और रणदीप हुडा साथ में नजर आयेंगे. इस फिल्म की कहानी एक युवा लड़की की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के कई रहस्य और षड्यंत्र को प्रकट करती है. लड़की का पिता जॉन डे एक सरल, ईमानदार और धार्मिक व्यक्ति है. पुलिस ऑफिसर गौतम इस दुखद घटना के पीछे का खिलाड़ी है. संत और शैतान के बीच की रेखा के इर्द-गिर्द जॉन डे की कहानी घूमती है. यह फिल्म आम आदमी की कहानी को बयां करेगी.