फोटो, नं.- 6 (मशाल जुलूस में भाग लेते शिक्षक -शिक्षिका सदस्य )प्रतिनिधि, झाझा माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार की देर संध्या मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस स्थानीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, कर्पूरी चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस का नेतृत्व अभय सिंह, सुधीर कुमार, रवि कुमार, संजय गुप्ता आदि कर रहे थे. शिक्षक नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन जब तक सरकार नहीं देगी तब तक आगामी एक मई से अनिश्चित काल के लिए कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के सौतेले व्यवहार को किसी भी हाल में बर्दश्त नहीं किया जायेगा. भेदभाव करने वाली सूबे की सरकार अपनी अडि़यल रवैये के कारण सूबे में शैक्षणिक माहौल को खराब करने में लगी है. सरकार द्वारा छात्र हित की रक्षा पर ध्यान न देकर शिक्षकों को बरगलाने का कार्य कर रही है. मौके पर चरणजीत प्रसाद, गोपाल ठाकुर, प्रीति रमा, मनोव्वर हसन, अमरकांत झा, त्रिपुरारी प्रसाद, विनिता कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
माध्यमिक शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
फोटो, नं.- 6 (मशाल जुलूस में भाग लेते शिक्षक -शिक्षिका सदस्य )प्रतिनिधि, झाझा माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार की देर संध्या मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस स्थानीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, कर्पूरी चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement