बालुरघाट : बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता का प्रभाव दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर व्यापक रूप से पड़ रहा है. बांग्लोदश की राजनीतिक हिंसा के चलते हिली सीमांत से सामानों का आयात-निर्यात बंद होने की कगार पर है.
आयात के लिए माल लदे लॉरियों का जैसे बांग्लादेश से इस देश में आना बंद हो गया है वहीं निर्यात के लिए माल लदे लॉरियों का उस देश में जाना कम हो गया है. बांग्लादेश में जारी हिंसा के चलते लॉरी चालकों में आतंक व्याप्त है.
विगत तीन दिनों से हिली सीमांत पर सड़क के दोनों किनारे माल लदे लॉरियों की कतारें लग गयी है. साथ ही कच्चे माल समेत मछली नष्ट हो रही है. इस समस्या के चलते व्यवसायियों को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका बना हुआ है. लॉरी चालक रिंकू सिंह, रंजीत धुरिया समेत अन्य का कहना है कि बांग्लादेश में जारी हिंसा के चलते बीएसएफ ने हमें सतर्क कर दिया है.
गाड़ी मालिकों की ओर से भी सावधान कर दिया गया है. किसी भी वक्त गाड़ियों पर हमला हो सकता है. हिली एक्सपोर्ट एंड क्लियरिंग एजेंट एसोसिएशन के सचिव अशोक मंडल ने बताया कि बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता के चलते पीछले चार महीनों से आयात-निर्यात प्रभावित हो रहा है. इस समस्या के बारे में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट एसोसिएशन को अवगत कराया गया है.