बालुरघाट : अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में हिली थाना पुलिस ने दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली थाना के फेरुषा इलाके में घटी. गिरफ्तार बांग्लादेशी युवकों का नाम मईदुल मंडल (40) व मासूद राणा (22) है.
दोनों बांग्लादेश के जयपुर हाट थाना के रामकृष्णपुर इलाके के रहनेवाले हैं. आज दोनों को बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया गया. हिली थाना के ओसी संदीप सुब्बा ने बताया कि सुबह 10 बजे के आसपास दोनों युवक फेरुसा गांव के कृष्ण सिंह के घर में इकट्ठे हुए.
वहां से पांच गाय बांग्लादेश तस्करी करने की साजिश थी. गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर हिली थाना पुलिस ने उस घर में छापेमारी अभियान चला कर दोनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पांच गाय को जब्त कर लिया गया.