प्रतिनिधि, सिकंदरा सिकंदरा विधानसभा के सिकंदरा व अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में जल्द ही पाइप लाइन के द्वारा पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ की जायेगी. स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने दोनों जगहों पर व्याप्त पेयजल के भारी संकट को देखते हुए इस ओर प्रयास तेज कर दिया है और जल्द ही दोनों जगहों पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त बातों की जानकारी देते हुए सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह दलित सेना के जिलाध्यक्ष लोजपा नेता सुभाष पासवान ने बताया कि सिकंदरा व अलीगंज में गरमी की शुरुआत होते ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जबकि दोनों जगहों पर पेय जलापूर्ति के लिए जलमीनार का निर्माण किया जा चुका है. लेकिन पाइप लाइन क्षतिग्रस्त रहने के कारण पेयजल के आपूर्ति प्रारंभ नहीं हो सका है. इस संबंध में जमुई के युवा सांसद चिराग पासवान का ध्यान आकृष्ट कराया गया. इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए युवा सांसद ने इस ओर प्रयास तेज कर दिया है और उन्होंने कार्यपालक अभियंता से जल्द से जल्द दोनों जगहों पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को बदलकर व पाइप लाइन का विस्तार कर अधिक से अधिक घरों में पेयजलापूर्ति प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. ताकि जल्द से जल्द लोगों को इस गंभीर समस्या से मुक्ति मिल सके. मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय सचिव प्रो बदरुज्जमा बेग, लोजपा नेता सतीश कुमार, शंभू यादव, सरोवर महतो, चंदन कुमार, वाईपी सुमन, बखौरी पासवान, कारु सिंह, मुखिया ललन सिंह, अजीत पासवान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सिकंदरा व अलीगंज के लोगों को मिलेगी पेयजल की समस्या से मुक्ति
प्रतिनिधि, सिकंदरा सिकंदरा विधानसभा के सिकंदरा व अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में जल्द ही पाइप लाइन के द्वारा पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ की जायेगी. स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने दोनों जगहों पर व्याप्त पेयजल के भारी संकट को देखते हुए इस ओर प्रयास तेज कर दिया है और जल्द ही दोनों जगहों पर पाइप लाइन बिछाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement