13 साल बाद भी नहीं बन सकी महिला जेल
जमशेदपुर :राज्य गठन के 13 साल बाद भी राज्य में महिला जेल नहीं बन सका. एकीकृत बिहार में भागलपुर में एकमात्र महिला जेल था. राज्य बंटवारे के बाद झारखंड में एक भी महिला जेल नहीं है. जबकि राज्य बंटवारे के बाद झारखंड के हिस्से में दो सेंट्रल जेल (रांची, हजारीबाग) आये. बाद में जमशेदपुर के घाघीडीह, दुमका, डाल्टनगंज जेल को सेंट्रल जेल का दर्जा दिया गया,लेकिन राज्य में महिला जेल नहीं खुल सका.
साकची जेल के घाघीडीह जेल में स्थानांतरित होने के बाद साकची जेल भवन को महिला जेल बनाने का प्रस्ताव जोर पकड़ा. प्रस्ताव राज्य सरकार के पास गया. जो अब तक सरकार के स्तर पर लंबित है. राष्ट्रीय महिला आयोग भी राज्य में महिला जेल बनाने की वकालत कर चुकी है. बावजूद इसके राज्य में महिला जेल नहीं खुल सका. संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी इच्छा शक्ति नहीं दिख रही है.