21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का नहीं हो रहा सम्मान

फोटो,नं.- 10 (गन्ना से ढंका अशोक स्तंभ )झाझा . देश को आजादी दिलाने में भारत के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर अंग्रेजों को खदेड़ कर भगाने का काम किया था. राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ पर तिरंगा को भी शान से लहराया था. लेकिन झाझा में दुर्गा मंदिर चौक पर अवस्थित राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ […]

फोटो,नं.- 10 (गन्ना से ढंका अशोक स्तंभ )झाझा . देश को आजादी दिलाने में भारत के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर अंग्रेजों को खदेड़ कर भगाने का काम किया था. राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ पर तिरंगा को भी शान से लहराया था. लेकिन झाझा में दुर्गा मंदिर चौक पर अवस्थित राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को आज उचित सम्मान के अभाव में दिख रहा है. कभी अशोक स्तंभ चौक से विख्यात यह चौक अब दुर्गा मंदिर चौक के नाम से जाना जाने लगा है. सरकारी उदासीनता एवं प्रशासनिक लापरवाही के चलते भारत की शान और मान दिलाने वाले अशोक स्तंभ अपनी बदहाली पर आठ-आठ आंसू बहाने को विवश है. वर्तमान में चंद लोगों के स्वार्थ के कारण तथा प्रशासनिक उदासीनता के कारण झाझा चौक पर स्थित राष्ट्रीय स्तंभ की ओर लोगों को उसका दीदार भी नहीं हो पता है. बताते चलें कि आये दिन रोज लोगों द्वारा अशोक स्तंभ के चारों ओर के भाग को अतिक्रम कर अपना धंधा किया जा रहा है. तो कभी धरना-प्रदर्शन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा टेंट,बाजा आदि लगाते हुए देखा जाता है. राष्ट्रीय धरोहर के रुप में जाना जाने वाला स्तंभ के समीप तंबाकू से लेकर खान-पान की सारी सामग्री बेची जाती है और उसपर जूठा आदि भी फेंक दिया जाता है. क्षेत्र के प्रबुद्ध जन सुखदेव वर्णवाल,लक्ष्मण झा,सूर्यावत्स आदि कहते हैं कि आखिर देश के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है. यह हमारे देश की शान है.कहते हैं थानाध्यक्ष इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतीक के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. राष्ट्रीय प्रतीक की देखभाल सामूहिक जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है. इस पर अबिलंब कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें