सोनो. महेश्वरी पंचायत अंतर्गत समयकान्ह निवासी गोपाल रावत की पुत्री की शादी गिद्धौर के सेवा गांव में तय हुई. परंतु बहन की हाथों में मेहंदी लगने से पूर्व ही उसके दो भाइयों की अरथी गुरुवार को उसके घर से निकाली. बहन के अलावे मां, पत्नी, पिता व बच्चें ऐसे दहाड़े मार रही थी जिसे देख पड़ोसियों भी अपनी आंसू नहीं रोक सकें. जानकारी के अनुसार बुधवार को गोपाल रावत अपने सगे संबंधियों के साथ सेवा गांव तिलक देने गये. उसका पुत्र 30 वर्षीय रजनी रावत व उनके भाई लक्ष्मण रावत का पुत्र महेश दोनों मोटर साइकिल से सेवा गांव जाने के लिए निकला. घर में खुशी का माहौल था. जो कुछ ही देर बाद गम में तब्दील हो गया. मोटर साइकिल युवक सोनो से झाझा की ओर जाने के क्रम में पैलवाजन गांव के समीप खतरनाक मोड़ पर असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराया. जिससे दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इसकी खबर गोपाल रावत को मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. बेटी का तिलक देकर वापस लौटे लोग घर में दो शव देख कर अवाक रह गये. शादी के घर में गीत की जगह चित्कार गूंजने लगा. जानकारी के अनुसार मृतक युवक गुजरात व दिल्ली में प्राइवेट काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. मृतक महेश को दो छोटे-छोटे बच्चें भी है.
मेहंदी लगने से पहले ही भाई की उठी अर्थी
सोनो. महेश्वरी पंचायत अंतर्गत समयकान्ह निवासी गोपाल रावत की पुत्री की शादी गिद्धौर के सेवा गांव में तय हुई. परंतु बहन की हाथों में मेहंदी लगने से पूर्व ही उसके दो भाइयों की अरथी गुरुवार को उसके घर से निकाली. बहन के अलावे मां, पत्नी, पिता व बच्चें ऐसे दहाड़े मार रही थी जिसे देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement