लक्ष्य से ज्यादा हुई धान की खरीदारी औने-पौने दाम में बिचौलियों को बेच रहे धानफोटो,नं.- 9 (जानकारी देते दौलतपुर पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र महतो )प्रतिनिधि, जमुई जिले में धान की खरीद बंद होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के द्वारा 31 मार्च के पश्चात धान खरीद बंद कर देने के कारण कई किसानों को औने-पौने दाम में अपना धान बिचौलियों व अन्य जगहों पर बेचने को विवश होना पड़ा. कई किसान तो इस उम्मीद में रह गये कि पैक्स या राज्य खाद्य निगम द्वारा हमारा धान जरूर खरीदा जायेगा. लेकिन अंतिम समय में उनके हाथ निराशा ही लगी. विदित हो कि राज्य सरकार की ओर से पैक्स को धान खरीद के लिए कुल 32800 मिट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया था. जिसके एवज में 42599 मिट्रिक टन धान की खरीद की गयी. वहीं राज्य खाद्य निगम को 8200 मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. जिसके एवज में 4000 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदारी की गयी. यानि 41 हजार मिट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध जिले में 46599 मिट्रिक टन धान की खरीद हुई. राशि का नहीं किया है भुगतान किसानों को अभी तक धान अधिप्राप्ति के पश्चात राशि का भुगतान नहीं किया जा सका. वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने बताया कि किसानों का धान खरीद कर उसे सुरक्षित तरीके से गोदाम में रखा गया है. लेकिन किसानों से खरीदे गये धान की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किये जाने से किसान काफी परेशान हैं और हमलोग किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर भुगतान करने का आश्वासन दे रहे हैं. सरकार के इस ढुलमुल रवैये के कारण हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारी शीघ्र ही राशि का भुगतान करने की बात रोज-रोज कह रहे हैं.
BREAKING NEWS
धान खरीद बंद होने से किसानों को हो रही परेशानी
लक्ष्य से ज्यादा हुई धान की खरीदारी औने-पौने दाम में बिचौलियों को बेच रहे धानफोटो,नं.- 9 (जानकारी देते दौलतपुर पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र महतो )प्रतिनिधि, जमुई जिले में धान की खरीद बंद होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार के द्वारा 31 मार्च के पश्चात धान खरीद बंद कर देने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement