नरकटियागंज (प चंपारण) : नरकटियागंज की पहचान अब भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान सोनी कुमारी के नाम से भी होगी. सोनी को अंडर-14 फुटबॉल टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है. ये जिम्मेवारी सोनी के खेल को देखते हुये दी गयी है. उसने चार फरवरी से 12 अप्रैल तक अहमदाबाद में चले कैंप में बेहतर खेल दिखाया. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नेतृत्व करेगी.
कैंप में देश की 62 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें खेल के 20 खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए किया गया है. सोनी को टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके नेतृत्व में टीम 20 अप्रैल से काठमांडू में होनेवाली एशियन फुटबॉल कप में भाग लेगी, जिसमें पहला मैच उजबेकिस्तान के साथ होगा.
ये पहली बार नहीं है, जब सोनी विदेशी जमीन पर खेलने जा रही है. इससे पहले वो दो बार श्रीलंका में खेल चुकी है. 2012 में अंडर -12 टीम की खिलाड़ी के रूप में सोनी श्रीलंका गयी थी. इसके बाद 2014 में अंडर-14 टीम के सदस्य के रूप में श्रीलंका का दौरा कर चुकी है.
सोनी की पारिवारिक हालत ज्यादा मजबूत नहीं है. उसके पिता पहले तांगा चलाते थे. इन दिनों नेपाल में मजदूरी करते हैं. सोनी की सफलता में टीपी कॉलेज के खेल-कूद प्रशिक्षक सुनील वर्मा का योगदान है.
मनोज वाजपेयी ने बढ़ाया हौसला
अभिनेता मनोज वाजपेयी जब पिछली बार अपने घर आये थे, तो उन्होंने सोनी कुमारी से मिल कर उसका हौसला बढ़ाया था़ उन्होंने आश्वासन दिया था कि सोनी खेल में आगे बढ़े इसके लिए वह हर संभव मदद करेंग़े उन्होंने नरकटियागंज महिला एवं पुरुष टीम को अपनी ओर से ट्रैक सूट भी दिया है़