फोटो, नं.-6 ( जेल से बाहर निकलते पुलिस पदाधिकारी ) प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय मंडल कारा में गुरुवार देर रात्रि डीएम शशिकांत तिवारी व एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद कैदियों द्वारा मोबाइल आदि का उपयोग करने की सूचना पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया. लगभग तीन घंटे तक चले छापेमारी अभियान में पुलिस को कुछ खास बरामदगी नहीं कर सकी है. पुलिस को गांजा, खैनी, गुटखा, चिलम के अलावे कोई विशेष वस्तु बरामद नहीं हुई है. सूत्रों की मानें तो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को जेल में कैदियों के पास आपत्तिजनक सामान होने की सूचना पर जेल के सभी वार्ड में छापामारी किया गया. लेकिन कुछ भी हासिल नहीं होने के पश्चात पदाधिकारी और पुलिस के जवान जेल से बैरंग ही लौट गये. छापामारी के दौरान पुलिस मेटल डिटेक्टर आदि से भी तलाशी लिया है. बताते चलें कि छापेमारी को ले कर जेल के अंदर और बाहरी परिसर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील था. इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रूटीन छापेमारी थी. जेल में बरामदगी के बाबत उन्होंने कुछ जानकारी नहीं दिया. मौके पर एसडीएम रमेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे सीआरपीएफ व जिला पुलिस के दर्जनों जवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जमुई मंडल कारा में डीएम व एसपी के नेतृत्व में किया गया छापेमारी
फोटो, नं.-6 ( जेल से बाहर निकलते पुलिस पदाधिकारी ) प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय मंडल कारा में गुरुवार देर रात्रि डीएम शशिकांत तिवारी व एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद कैदियों द्वारा मोबाइल आदि का उपयोग करने की सूचना पर सीआरपीएफ व जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement