कोझिकोड : केरल में नाबालिग मुसलिम लड़कियों को अरब देश के नागरिकों के साथ विवाह के लिए मजबूर करने का एक और मामला सामने आया है. एक नाबालिग लड़की ने बाल कल्याण समिति के पास शिकायत की है कि वह जिस अनाथालय में रह रही थी, उसके अधिकारियों ने उसे संयुक्त अरब अमीरात के एक नागरिक के साथ विवाह करने के लिए मजबूर किया.
लड़की ने शुक्रवार को समिति के पास शिकायत की. उसने आरोप लगाया है कि अनाथालय के अधिकारियों ने उस पर अरबी व्यक्ति से शादी करने का दबाव बनाया, जो 17 दिनों के हनीमून के बाद उसे छोड़ कर अपने देश चला गया. मलप्पुरम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शरीफ उल्लथ ने बताया कि लड़की के अनुसार विवाह 13 जून को हुआ था. समिति के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पुलिस के पास यह शिकायत भेज दी है, जिसने मामला दर्ज कर लिया है.
इस बीच अनाथालय के सचिव पीपी मोहम्मद अली ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद ही विवाह किया गया था और इसका सबूत उनके पास है. अली ने बताया कि लड़की के पिता ने अपने परिवार को छोड़ दिया था. इसके बाद से वह पिछले 13 वर्षो से अनाथालय में रह रही थी.