झुमरीतिलैया : विज्ञान, गणित व अंगरेजी ओलंपियाड में सेक्रेट हर्ट स्कूल झुमरीतिलैया के छात्रों ने शानदार सफलता अजिर्त करते हुए 18 गोल्ड तथा 13 सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने ब्राउंज मेडल पर भी कब्जा जमाया है.
विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार व प्राचार्य शैलेश कुमार ने इस मामले में हर्ष जताते हुए कहा है कि विद्यार्थियों को उनके परिश्रम का परिणाम हासिल हुआ है. गोल्ड मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों में मेहुल, गौतम, नवदीप, अंकित, संदीप, एजी मोनिका, नीधि पाल, तान्या सिन्हा, कुलदीप वर्मा, सलोनी, राहुल, उज्जवल, अमित, मानसी, रुचि, अभिनय प्रकाश, कोमल चौधरी, आशीष व अमित कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं सिल्वर मेडल जीतने वालों में युग बड़गवे, नवीन, सगुफा प्रवीण, कृष वर्णवाल, राकी कुमार, विवेक कुमार वर्मा, शशांक विराग, मनीष कुमार, विख्यात राज, शिवम सिंह, विकास कुमार, मोहित कुमार व मोनिला कुमारी के नाम शामिल हैं.
सभी बच्चों ने शिक्षक जेपी सिंह, आरके मिश्र, पंकज कुमार, सुबोध झा, रजनी बाला, सुनील सिंह व मिस प्रीति के मार्गदर्शन में सफलता अजिर्त की है.