18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यशाला का आयोजन

टीकाकरण से वंचित नहीं रहेंगे गर्भवती महिला व बच्चेफोटो, नं.- 1 (कार्यशाला में भाग लेते डीएम व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को एक निजी होटल के सभागार में नियमित टीकाकरण को सशक्त बनाने के लिए मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित […]

टीकाकरण से वंचित नहीं रहेंगे गर्भवती महिला व बच्चेफोटो, नं.- 1 (कार्यशाला में भाग लेते डीएम व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को एक निजी होटल के सभागार में नियमित टीकाकरण को सशक्त बनाने के लिए मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य है उन गर्भवती महिलाओं और 0 से दो वर्ष के बच्चों के लिए सेवा पहुंचाना जो टीकाकरण से वंचित रह गये हैं. इंद्रधनुष के सात रंगों की तरह यह अभियान सात जानलेवा बीमारियों डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, तपेदिक, खसरा और हेपेटाइटिस -बी से जीवन की रखा करता है. उन्होंने कहा कि उक्त अभियान का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह ने कहा कि फरवरी 2015 तक जमुई जिला का नियमित टीकाकरण की उपलब्धि 59 प्रतिशत है, जो बिहार के पूर्ण टीकाकरण 69.7 से कम है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अंजनी कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. शुचि प्रसाद सिंह, यूनीसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक नासिर कौशर, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ वेदपाल सिंह, एसएमसी अरबिंद कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक विकास कुमार, जिला योजना समन्वयक मो. शहजाद, आरएमएनसीएच के जिला समन्वयक हृदयाल समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें