21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरों में बढ़ती ई-सिगरेट की लत

जेम्स गैलाघर स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के शोधकर्ताओं के मुताबिक़ जिन किशोरों ने कभी सिगरेट का एक कश भी नहीं लिया था वे अब ई-सिगरेट के साथ प्रयोग कर रहे हैं. बीएमसी पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ पांच में से एक किशोर ने ई-सिगरेट का कश लेने या उसे […]

Undefined
किशोरों में बढ़ती ई-सिगरेट की लत 4

उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के शोधकर्ताओं के मुताबिक़ जिन किशोरों ने कभी सिगरेट का एक कश भी नहीं लिया था वे अब ई-सिगरेट के साथ प्रयोग कर रहे हैं.

बीएमसी पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ पांच में से एक किशोर ने ई-सिगरेट का कश लेने या उसे ख़रीदने की कोशिश की थी.

इस सर्वेक्षण में 14 से 17 साल के 16,193 किशोरों को शामिल किया गया.

शोधकर्ताओं का कहना था कि ई-सिगरेट निकोटिन की दुनिया में शराब की तरह है और इस पर सख्ती से नियंत्रण करने की ज़रूरत है.

विशेषज्ञों का कहना था कि यह जानना ज़रूरी था कि कितने लोगों को ई-सिगरेट की लत लग रही है.

क्या है ई-सिगरेट

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट आम सिगरेट की तरह ही होती है जिसमें से भाप निकलती है लेकिन यह धूम्रपान के मुक़ाबले कम हानिकारक होती है.

Undefined
किशोरों में बढ़ती ई-सिगरेट की लत 5

लेकिन इस भाप में निकोटिन मिला होता है जो सिगरेट में नशे का एक तत्व है.

हालांकि ई-सिगरेट को लेकर लोगों के विचार बंटे हुए हैं. कुछ लोग इसे धूम्रपान छोड़ने का अहम ज़रिया मानते हैं जबकि कुछ लोगों का तर्क है कि वे धूम्रपान को सामान्य बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

असर

चिंता की बात यह भी है कि इसका असर बच्चों पर पड़ रहा है.

लिवरपूल जॉन मूर्स यूनिवर्सिटी के विश्लेषण के मुताबिक़ जिन लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी उनमें से 19 फ़ीसदी ने ई-सिगरेट को आज़माया था.

Undefined
किशोरों में बढ़ती ई-सिगरेट की लत 6

इंगलैंड में 18 साल से कम उम्र के लोगों को ई-सिगरेट नहीं बेचने की घोषणा की गई है.

ई-सिगरेट का इस्तेमाल उन पांच फ़ीसदी किशोरों ने किया जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया था जबकि 50 फ़ीसदी ऐसे थे जो पहले से ही सिगरेट का कश लगाते रहे हैं.

वहीं 67 फ़ीसदी ऐसे लोग भी थे जो धूम्रपान कम करते हैं लेकिन उन्होंने ई-सिगरेट इस्तेमाल किया.

इंगलैंड में 18 साल से कम उम्र के किशोरों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है और वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में ऐसे ही क़दम उठाने पर विचार किया जा रहा है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें