29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने विश्व की सबसे सटीक घड़ी बनाने का दावा किया

वाशिंगटन : अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने दुनिया की सबसे सटीक घड़ी बनाई है जो किसी भी अन्य घड़ी से 10 गुणा बेहतर है.यह घड़ी यिट्टरबियम तत्व से बनाई गई है और इसका उपयोग समय मापने से इतर नौवहन प्रणालियों, चुंबकीय क्षेत्र एवं तापमान जैसे अन्य प्रौद्योगिकीय उन्नत अनुप्रयोगों में किया जा सकता […]

वाशिंगटन : अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने दुनिया की सबसे सटीक घड़ी बनाई है जो किसी भी अन्य घड़ी से 10 गुणा बेहतर है.यह घड़ी यिट्टरबियम तत्व से बनाई गई है और इसका उपयोग समय मापने से इतर नौवहन प्रणालियों, चुंबकीय क्षेत्र एवं तापमान जैसे अन्य प्रौद्योगिकीय उन्नत अनुप्रयोगों में किया जा सकता है.

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्टैंडर्डस ऐड टेक्नोलोजी के भौतिज्ञ एंन्ड्रियू लुडलो ने कल एक बयान में कहा, ‘‘यिट्टरबियम लैटिस घड़ियों की स्थिरता ने उच्च प्रदर्शन वाले समयमापन :टाइमकीपिंग: में अनेक व्यावहारिक अनुप्रयोगों की राह खोली है.’’यांत्रिक घड़ियों में पेंडूलम की गति का उपयोग समय मापन में होता है, आन्विक घड़ियों में सीजियम अणुओं से नियत आवृत्ति में विकीर्णित प्रकाश के विद्युतचुंबकीय संकेतों का उपयोग किया जाता है.भौतिकविदों ने 10 माइक्रोकल्विन तक प्रशीतित और एक प्रकाशीय जाल में घिरे तकरीबन 10,000 दुर्लभ अणुओं का उपयोग कर अपनी यिट्टरबियम घड़ियां बनाईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें