18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीर्ष सीनेटरों ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से कहा, भारत पर विशेष ध्यान दें

वाशिंगटन : दो शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों ने अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर से अपील की है कि वे महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर भारत पर विशेष ध्यान दें ताकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में दोनों देश अपने व्यापक सामरिक हितों को आगे बढा सकें. सीनेटरों मार्क वार्नर और जॉन कॉर्निन ने कार्टर को लिखे एक पत्र […]

वाशिंगटन : दो शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों ने अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर से अपील की है कि वे महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर भारत पर विशेष ध्यान दें ताकि एशिया प्रशांत क्षेत्र में दोनों देश अपने व्यापक सामरिक हितों को आगे बढा सकें. सीनेटरों मार्क वार्नर और जॉन कॉर्निन ने कार्टर को लिखे एक पत्र में कहा, ‘भारत के साथ हमारी भागीदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम क्षेत्र में अमेरिका की दीर्घकालिक भूमिका को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’

उन्‍होंने कहा कि चूंकि आप मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण रणनीतिक और रक्षा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं इसलिए हम आपसे कहते हैं कि आप महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर भारत पर विशेष ध्यान दें.’ डेमोक्रेटिक पार्टी के वार्नर और रिपब्लिकन पार्टी के कॉर्निन प्रभावशाली सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं.

अमेरिकी सीनेट में यह एकमात्र देश विशेष केंद्रित कॉकस है. उन्होंने 27 मार्च को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत को अब रणनीतिक सहयोगी बनाने से दीर्घावधि में यह दोनों देशों को काफी फायदा पहुंचाएगा.’ उन्होंने कहा कि भारत के साथ अमेरिका की रणनीतिक भागीदारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण बातों में से एक है और क्षेत्र में अमेरिका के व्यापक रणनीतिक हित हैं.

ये हित अफगानिस्तान की दीर्घकालिक सुरक्षा और स्थिरता से लेकर एशिया प्रशांत क्षेत्र में हमारी रणनीतिक केंद्र बिंदु की तरह है.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों के लिए 10 साल के फ्रेमवर्क का नवीकरण इन रणनीतिक हितों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण घटक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें