25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा

बरहट . प्रखंड क्षेत्र के कटौना पंचायत अंतर्गत नासरीचक गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार खाता नंबर 128, खेसरा नंबर 156 व रकवा चार एकड़ 59 डीसमील आम गैर मजरुआ जमीन है. जिस पर प्राथमिक विद्यालय निर्माण कराने […]

बरहट . प्रखंड क्षेत्र के कटौना पंचायत अंतर्गत नासरीचक गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार खाता नंबर 128, खेसरा नंबर 156 व रकवा चार एकड़ 59 डीसमील आम गैर मजरुआ जमीन है. जिस पर प्राथमिक विद्यालय निर्माण कराने हेतु शिक्षा विभाग ने अंचलाधिकारी बरहट से जमीन उपलब्ध कराने हेतु कहा था. लेकिन उक्त जमीन पर दबंग ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा करने के बाद विशुनदेव यादव ने मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जिला प्रशासन ने उक्त आवेदन की जांच किये जाने व भौतिक सत्यापन के बाद कर्मचारी अशोक कुमार राय ने दबंगों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की बात कही. तत्पश्चात अंचलाधिकारी ने अवैध कब्जा किये भूना यादव, सुरेश यादव, मथुरा यादव आदि को नोटिस भी किया और 25 मार्च को स्वयं उपस्थित होकर सीओ ने जमीन की नापी भी करायी. इस बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल ने बताया कि बीडीओ, मलयपुर थानाध्यक्ष,अंचल निरीक्षक गौरव प्रकाश व हलका कर्मचारी अशोक कुमार राय की उपस्थिति में अंचल के अमीन द्वारा जमीन की मापी किया गया. जमीन की अगली मापी 27 मार्च को करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें