सोनो. जगरन्नाथ मिश्र उच्च विद्यालय डुंडो के प्रधानाध्यापक गंगोत्री प्रसाद सिंह पर सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उनके ऊपर उम्रदराज लोगों को उम्र कम गलत ढंग से फॉर्म भरवाने व परीक्षा दिलवाने का आरोप लगाया है. डीइओ बीएन झा व झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता के निर्देश पर प्लस टू परियोजना बालिका उवि सोनो केंद्र के केंद्राधीक्षक राम सागर प्रसार सिंह व दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त प्रथम शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर डंुडो उवि के प्रधानाध्यापक पर मामला दर्ज किया गया है. दरअसल 18 मार्च को झाझा एसडीपीओ केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी के साथ निरीक्षक के दौरान 22 ऐसे परीक्षार्थियों को चिह्नित किया था. जिसका वास्तविक उम्र प्रवेश पत्र में लिखे उम्र से ज्यादा लग रहा था. ये सभी परीक्षार्थी डुंडो उवि के नियमित छात्र थे. पदाधिकारियों द्वारा उनके पूछताछ के क्रम में यह बात साफ होने लगी कि ये परीक्षार्थी विद्यालय नहीं जाते है. अधिकांश ऐसे परीक्षार्थी फोटो प्रवेश में स्पष्ट थे. गुरुवार को वरीय पदाधिकारियों ने जांच करते हुए इन संदिग्ध उम्रदराज परीक्षार्थी से पूछताछ की. हालांकि गुरुवार को परीक्षोपरांत चिह्नित ऐसे परीक्षार्थियों में से आधे परीक्षार्थी भाग खड़े हुए, जबकि लगभग एक दर्जन ऐसे संदिग्ध परीक्षार्थियों से सच्चाई जानने के लिए समाचार प्रेषण तक पूछताछ की जा रही है.
डुन्डो उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज
सोनो. जगरन्नाथ मिश्र उच्च विद्यालय डुंडो के प्रधानाध्यापक गंगोत्री प्रसाद सिंह पर सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उनके ऊपर उम्रदराज लोगों को उम्र कम गलत ढंग से फॉर्म भरवाने व परीक्षा दिलवाने का आरोप लगाया है. डीइओ बीएन झा व झाझा एसडीपीओ सियाराम गुप्ता के निर्देश पर प्लस टू परियोजना बालिका उवि सोनो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement