17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

सिकंदरा. मैट्रिक परीक्षा के दौरान गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र से सिकंदरा पुलिस ने केंद्राधीक्षक पर रौब दिखा रहे तीन फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया. खुद को पत्रकार बताने वाले तीनों युवकों के पास से दो वीडियो कैमरा,तीन मोबाइल व तीन फर्जी परिचय पत्र बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक […]

सिकंदरा. मैट्रिक परीक्षा के दौरान गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र से सिकंदरा पुलिस ने केंद्राधीक्षक पर रौब दिखा रहे तीन फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया. खुद को पत्रकार बताने वाले तीनों युवकों के पास से दो वीडियो कैमरा,तीन मोबाइल व तीन फर्जी परिचय पत्र बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक मंजेष कुमार सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुरहाडीह व हितेष कुमार धनामा गांव का रहने वाला है. मंजेष कुमार खुद को न्यूज चैनल आइबीएन 7 व हितेष कुमार व रमेश कुमार न्यूज चैनल एनडीटीवी का पत्रकार बता रहा था. तीनों युवकों के पास उक्त चैनल का परिचय पत्र भी था. तीनों युवक परीक्षा केंद्र पर आकर केंद्राधीक्षक पर रौब जमाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान केंद्र पर मौजूद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने संदेह होने पर तीनों युवकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तीनों युवक मवि स्थित परीक्षा केंद्र पर पत्रकार के रुप में अभ्यर्थियों को चोरी कराने के उद्देश्य से आया था. संदेह होने पर तीनों युवकों से पूछताछ की जाने लगी. जिसमें तीनों के फर्जी होने की जानकारी सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें