दुनिया के सबसे अमिर आतंकी संगठन आइएसआइएस के आतंकियों के जान के लाले पड़ गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन के आतंकी अपनी जान बचाने के लिए बुर्का पहनकर भाग रहे हैं. उत्तरी इराक में इराकी सैनिक आईएस के लड़ाकों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस दौरान आतंकियों की जान पर बन आई है और वे वहां से भागने पर मजबूर हैं.
इराकी सेना इन आतंकियों को भगाने के लिए आगे बढे तो उन्हें एक युवती पर शक हुआ. जब उन्होंने उस युवती का नकाब उतारा तो वे भौंचके रह गये. क्लीन शेव चेहरा, आंखों में काजल, होठों पर लिपस्टिक और संवारी गईं भौंहें. तन पर महिलाओं के कपड़े, महिलाओं का सलवार-कुर्ता और ऊपर से बुर्का, क्या आप यकीन करेंगे ये दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस के लड़ाके की तस्वीर थी.
इराकी सेना इस घटना को देखकर खुद दंग थी. इस्लामिक स्टेट दुनियाभर में आतंक का राज कायम करना चाहता है, वो कितने कायर हैं, उनके हाथों में बंदूक होती है तो वो जुल्म की सारी हदें लांघ देते हैं. लेकिन जब उनकी जान पर बन आती है तो महिलाओं के कपड़े में जान बचाकर भागते हैं.
आपको बता दें ये वहीं लडाके हैं जो लोगों की हत्या करके वीडियो इंटरनेट पर जारी करते हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि ये क्लोरीन जैसी खतरनाक गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इस संगठन के लडाकों का यह हाल देखकर नहीं लगता कि ये ज्यादा देर तक टिक पायेंगे.