18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी साक्षरता परीक्षा संपन्न

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के 20 लोक शिक्षा केंद्र पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के तत्वावधान में बुनियादी साक्षरता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. परीक्षा के बाबत प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ईश्वर प्रसाद यादव,लेखापाल सुनैना कुमारी,केआरपी शंभूनाथ मिस्त्री आदि लोगों ने बताया कि इस परीक्षा में 15 वर्ष एवं इससे ऊपर आयु […]

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के 20 लोक शिक्षा केंद्र पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के तत्वावधान में बुनियादी साक्षरता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. परीक्षा के बाबत प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक ईश्वर प्रसाद यादव,लेखापाल सुनैना कुमारी,केआरपी शंभूनाथ मिस्त्री आदि लोगों ने बताया कि इस परीक्षा में 15 वर्ष एवं इससे ऊपर आयु वर्ग के नवसाक्षर बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं संस्थान नयी दिल्ली के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा. 20 लोक शिक्षण केंद्र में 2800 का लक्ष्य था,जिसमें कुल 2725 लोगों ने पंजीयन करवाया था और 2500 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा को सुचारु संचालन के लिए कई लोग अलग-अलग टीम बना कर मॉनीटरिंग करते देखे गये. परीक्षा संचालन में प्रेरक बिनोद कुमार सिंह, नीतु कुमारी, धीरेंद्र कुमार, श्याम सुंदर सिंह समेत कई लोग सक्रिय रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें