चकाई. चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक युवक के एटीएम से साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी का झांसा देकर करीब तिरपन हजार रुपये निकाल लिये. मामले का खुलासा शुक्रवार को तब हुआ जब युवक बैंक से पैसा निकालने के लिए बैंक पहंुचा तो उसके खाते में मात्र 225 रुपया ही पाया गया. इस संबंध में पीडि़त युवक एवं चकाई थाना के कैलीडीह निवासी सीताराम यादव ने बताया की गुरूवार की शाम चार बजे के करीब उसके मोबाइल न 8809543768 पर मोबाइल न. 7545966262 से फोन आय. फोन करने वाला अपने आपको बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके नाम पर पांच हजार का बोनस आया है. जिसे आपके खाते में भेज रहे है. इसलिए आप अपना एटीएम का नंबर एवं पिन कोड़ बताइए . जिस पर मैंने उसे दोनों नंबर बता दिये और शुक्रवार को जब एटीएम से पैसा निकालने बैंक पहंुचे तो मेरे खाता संख्या 33077717231 से 53 हजार रुपये की निकासी कर ली गई थी. इधर घटना के बाद पीडि़त युवक ने घटना की लिखित जानकारी चकाई थाना को दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अगलगी में तीस हजार का नुकसानचकाई. प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत सलैया गांव में शुक्रवार को एक किसान के घर में आग लग जाने से तीस हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीडि़त किसान मोहन यादव ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बिजली तार में हुई शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गयी. जिससे घर में रखा पांच हजार पुआल,पांच क्विंटल धान,तीन क्विंटल चावल,बर्तन,कपड़ा,बक्सा,साइकिल,चौकी आदि सामान जल गये. ग्रामीणों द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
BREAKING NEWS
एटीएम से 53 हजार की फर्जी निकासी
चकाई. चकाई बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक युवक के एटीएम से साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी का झांसा देकर करीब तिरपन हजार रुपये निकाल लिये. मामले का खुलासा शुक्रवार को तब हुआ जब युवक बैंक से पैसा निकालने के लिए बैंक पहंुचा तो उसके खाते में मात्र 225 रुपया ही पाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement