अलीगंज . विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर विद्युत तार से प्रखंड क्षेत्र में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. बताते चलें कि अलीगंज बाजार में जगह-जगह बिजली का जर्जर तार काफी नीचे झुक गया है, जो दुर्घटना को खुलेआम निमंत्रण दे रहा है. प्रखंड क्षेत्र के गोखुलचक गांव में विद्युत तार के काफी नीचे झुक कर आपस में टकराने से हमेशा चिंगारियां निकलती नजर आती है. इससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है. विद्युत पोल भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग के किनारे विद्युत तार काफी जर्जर अवस्था में है. साथ ही सोनखार मोड़ के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर के समीप भी बराबर चिंगारियां निकलती रहती है. जिससे लोगों को काफी खतरा हो सकता है. जर्जर तार के कारण दो माह पूर्व इस्लामनगर ग्रामीण सड़क पार कर रहे वृद्ध किसान पर गिर गया था. जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी थी. वहीं चार माह पूर्व 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार गिरने से एक मवेशी की मौत हो गयी थी. वृद्ध की मौत के बाद विद्युत विभाग अधिकारी के साथ-साथ प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसके बाबजूद भी विभाग को लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्यक्त है. समाजसेवी शशि शेखर सिंह मुन्ना, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखौरी पासवान सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से अबिलंब इसे दुरुस्त करवाने की मांग किया है. जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच सके .
BREAKING NEWS
जर्जर विद्युत तार बदलने की मांग
अलीगंज . विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण जर्जर विद्युत तार से प्रखंड क्षेत्र में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. बताते चलें कि अलीगंज बाजार में जगह-जगह बिजली का जर्जर तार काफी नीचे झुक गया है, जो दुर्घटना को खुलेआम निमंत्रण दे रहा है. प्रखंड क्षेत्र के गोखुलचक गांव में विद्युत तार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement