18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों की भूख हड़ताल शुरू

निजी स्कूल के प्रबंधकों के रवैये के विरोध मेंझुमरीतिलैया : निजी विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा मनमानी रवैये के खिलाफ तथा शिक्षा विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने के कारण जिला अभिभावक मंच के द्वारा सोमवार से स्थानीय झंडा चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व रितेश साहू कर रहे हैं. इस […]

निजी स्कूल के प्रबंधकों के रवैये के विरोध में
झुमरीतिलैया : निजी विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा मनमानी रवैये के खिलाफ तथा शिक्षा विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने के कारण जिला अभिभावक मंच के द्वारा सोमवार से स्थानीय झंडा चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व रितेश साहू कर रहे हैं.

इस अवसर पर उपस्थित नगर पर्षद अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने भी अभिभावक मंच को अपना समर्थन देते हुए कहा कि निजी स्कूल शिक्षा के अधिकार कानून को आवश्यक रूप से लागू करें, नहीं तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा.

वहीं माले नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि एक साजिश के तहत सरकार और पूंजीपति देश की शिक्षा का व्यवसायीकरण कर रहे हैं, ताकि देश के छात्रों से मनमाने ढंग से पैसे लिया जा सके. भूख हड़ताल को सभी लोगों को सहयोग करने की आवश्यकता है. तभी शिक्षा का मौलिक अधिकार सार्थक साबित होगा. कार्यक्रम को बीरेंद्र कुमार मिश्र, दामोदर यादव आदि ने भी संबोधित किया.

हड़तालियों की प्रमुख मांग : मंच के द्वारा निमAलिखित मांगे रखी गयी है. जिसमें निजी विद्यालय में पुनर्नामांकन का पैसा वापस करने, निजी विद्यालयों व सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम कड़ाई से लागू करने, मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में सीबीएसइ के शर्तो का पालन सुनिश्चित कराने, स्कूल बस में सीट के अनुरूप ही बच्चों को बैठाने, पुस्तक बिक्री का एकाधिकार किसी एक प्रतिष्ठान को नहीं देने, निजी स्कूलों के नाम से प्रिटेंड कॉपी पर रोक लगाने, विद्यालयों में प्रत्येक शुल्क वृद्धि पर अविलंब प्रतिबंध लगाने सहित कई अन्य मांगें शामिल है. मंच को झामुमो ने भी समर्थन दिया.

झामुमो के जिला सचिव रविंद्र शांडिल्य ने मंच द्वारा किये जा रहे भूख हड़ताल को अपना नैतिक समर्थन दिया है. साथ ही उनके द्वारा उपायुक्त व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से उनकी मांगो को मानने के लिए कहा गया है. इस मौके पर सत्यदेव राय, राकेश शर्मा, नीलू सिंह, अजय झा, डॉ पवन, अमन कपसिमे, नीरज कर्ण, संयज ठोल्या, अजय सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें