लंदन : ब्रिटेन के विदेश मंत्री फिलिप हैमंड कल अपनी पहली भारत यात्रा पर रवाना होंगे और इस यात्रा के दौरान उनके विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है. अपनी दो-दिवसीय यात्रा के दौरान हैमंड कल नयी दिल्ली पहुंचेंगे और इस दौरान वह चंडीगढ में नये उप उच्चयोग का उद्घाटन करेंगे.
इसके अलावा उनके विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ भी मुलाकात करने की उम्मीद है. कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ मंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘विदेश मंत्री के रुप में अपनी पहली भारत यात्रा को लेकर मैं बहुत खुश हूं. भारत के साथ ब्रिटेन की भागीदारी हमारे दोनों देशों की समृद्धि और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है.’
उन्होंने कहा, ‘चंडीगढ में अपने नये उच्चायोग के शुभारंभ को लेकर मैं विशेष रूप से खुश हूं. अब भारत में किसी भी अन्य देश की तुलना में और किसी अन्य देश से अधिक ब्रिटेन के राजनयिक मिशन हैं, जो हमारे रिश्तों के महत्व को रेखांकित करता है.’
हैमंड ने लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर पर 14 मार्च को महात्मा गांधी की प्रतिमा के उद्घाटन से पहले हो रही इस यात्रा की महत्ता पर बल दिया. गांधी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और वित्त मंत्री अरुण जेटली उपस्थित होंगे.