बैंकाक: थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में एक दिन में गर्भाशय कैंसर से करीब 14 महिलाओं की मौत होती है.
सरकार का कहना है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या एक वर्ष में करीब 5,200 महिलाओं की जान लेती है. सरकारी संवाद समिति ‘टीएनए’ ने सहायक सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री कोलनन श्रीकेव के हवाले से कहा है कि प्रतिवर्ष करीब 10,000 महिलाओं को गर्भाशय कैंसर की बीमारी होती है.
मंत्री ने कहा कि यह जानलेवा बीमारी सबसे ज्यादा 45 से 55 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं में होती है.
उन्होंने बताया कि इस बीमारी का कारण ‘ह्यूमन पापिलोमा जीवाणु’ से होने वाला संक्रमण है.