18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का अभियुक्त नक्सली गिरफ्तार

सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमोरिया इलाके में बीती रात नक्सलियों के जमाबड़े की सूचना पर हुई पुलिस कार्रवाई में हेम राज यादव (35 वर्ष) नक्सली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार हेमराज थम्हण पंयायत के चिल्खाखांड़ निवासी गांगो यादव का […]

सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमोरिया इलाके में बीती रात नक्सलियों के जमाबड़े की सूचना पर हुई पुलिस कार्रवाई में हेम राज यादव (35 वर्ष) नक्सली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि गिरफ्तार हेमराज थम्हण पंयायत के चिल्खाखांड़ निवासी गांगो यादव का पुत्र है.

उन्होंने बताया कि झारखंड के देवरी थाना क्षेत्र में वर्ष 2008 में नक्सली कार्रवाई के दौरान हुए एक हत्या काहेमराज नामजद अभियुक्त भी है. बतौर पुलिस वह पिछले छह वर्षो से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त है. पूछ ताछ के लिए उसे देवरी थाना ले जाया गया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज है.

अभियान के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि देवरी इलाके में पिछले दिनों हुई कार्रवाई घटना के बाद उस क्षेत्र के नक्सली सदस्यों का जमावड़ा चरकापत्थर थाना क्षेत्र में होने की सूचना पुलिस को मिली थी. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु महेश्वरी स्थित सीआरपीएफ कैंप के प्रभारी सहायक कमांडेंट परशुराम के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने बरमोरिया इलाके में देर रात सर्च अभियान चलाया परंतु पुलिस की गतिविधियों की खबर मिलते ही नक्सली जगह छोड़ घने जंगलों में चले गये.

पुलिस को इस दौरान जगह पर सिर्फ खानेपीने के सामान निशान ही बरामद हुए. इसके उपरांत आसपास के इलाके में सर्च अभियान जारी रखा गया. जिसमें अहले सुबह चिल्खाखांड के हेमराज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया.

* बरमोरिया इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलता

* थम्हण पंयायत के चिल्खाखांड़ निवासी गांगो यादव का पुत्र है हेम राज

* पिछले छह वर्षो से नक्सली गतिविधियों में रहा है संलिप्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें